अल्मोड़ा। उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन अल्मोड़ा की एक बैठक गांधी पार्क अल्मोड़ा में आयोजित की गई। बैठक में प्रांतीय संगठन के महासचिव स्व भद्र सिंह नेगी एवं प्रांतीय अध्यक्ष स्व मयंक शर्मा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि विगत वर्षों की भांति 09 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संगठन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान यात्रा का आयोजन करेगा। यात्रा में अल्मोड़ा के सभी सामाजिक, राजनीतिक और स्वयंसेवी संस्थाओं को साथ लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष सेनानी सम्मान यात्रा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोविंद बल्लभ पंत पार्क से गांधी पार्क अल्मोड़ा तक आयोजित की जाएगी। साथ ही यह भी तय किया गया कि आगामी माह हरेला पर्व के दिन संगठन अपने स्तर से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगा और पर्यावरण संतुलन मे अपना योगदान देगा। बैठक का संचालन जनपद अध्यक्ष कमलेश पांडे ने किया तथा अध्यक्षता संगठन के संरक्षक ताराचंद शाह ने की। बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष पुष्कर प्रसाद पांडे, सचिव भरत पांडे, शिवेंद्र गोस्वामी, कैलाश वर्मा, बद्री दत्त पांडे, विनय कुमार पांडे, किशनचंद जोशी आदि उपस्थित रहे।