देहरादून। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन सुनने के लिए उत्तराखंड के आठ लोगों को विशेष न्यौता मिला है। ये सभी केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया है। पूरे देश से कुल 1700 लोगों को बुलाया गया है जिसमें आठ उत्तराखंड के हैं। पीआईबी की ओर से जारी बयान के अनुसार राज्य के जिन लोगों को बुलाया गया है उनमें जल जीवन मिशन, किसान उत्पादक संगठन, अमृत सरोवर योजना, पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी शामिल हैं। ये सभी विशेष अतिथि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन सुनेंगे और उसके बाद उन्हें नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने का भी मौका मिलेगा। राज्य के जिन लोगों को विशेष अतिथि बनाया गया है उनमें नैनीताल के रणजीतपुर के दिनेश चंद्रा त्रिपाठी, उत्तरकाशी के झाला गांव के भरत सिंह रौतेला, जल जीवन मिशन अल्मोड़ा की लाभार्थी भावना शर्मा, जल जीवन मिशन की लाभार्थी व मसूरी क्यारकुली भट्टा की प्रधान कौशल्या देवी रावत, नैनीताल जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी आनंदमणि भट्ट और नवीन चंद्र, जबकि सहसपुर देहरादून के अमृत सरोवर योजना के लाभार्थी गुलाम शब्बीर आदि शामिल हैं।