स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दुर्गादत्त पाण्डेय की जयंती पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित

अल्मोड़ा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दुर्गादत्त पाण्डेय की जयंती के उपलक्ष में लमगड़ा ब्लॉक के अंतर्गत शनिवार को सर्वोदय इंटर कॉलेज जैंती में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया गया। इस कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में स्वर्गीय दुर्गादत पाण्डेय के जीवन परिचय पर वक्ताओं ने व्याख्यान दिए। इस दौरान सांसद अजय टम्टा ने कहा कि आज हम सभी को अपने महापुरुषों से सीख लेते हुए देश के विकास में योगदान देने की आवश्यकता है। उन्होंने स्वर्गीय दुर्गा दत्त पाण्डेय को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज लगाए गए बहुउद्देशीय शिविर से लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए। आज आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने भी विभागीय स्टालों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दें। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से 25 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 70 बीपीएल प्रमाण पत्र बनाए गए, कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि के 25 आवेदन प्राप्त किए गए, बाल विकास विभाग के माध्यम से 1 महिला को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान की गई, समाज कल्याण विभाग द्वारा 12 आवेदन वृद्धावस्था पेंशन के सत्यापित किए गए, विद्युत विभाग ने विद्युत संयोजन के 5 आवेदन प्राप्त किए, उद्यान विभाग के माध्यम से 60 लोगों को बीज उपलब्ध कराए गए, आपूर्ति विभाग ने 7 राशन कार्डों में यूनिट अपडेट की, पर्यटन विभाग को होम स्टे योजना के अंतर्गत 12 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, ब्लॉक प्रमुख लमगड़ा विक्रम बगड़वाल, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी समेत अन्य जनप्रतिनिधि, स्थानीय जनता तथा जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।