अल्मोड़ा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ विनीता शाह बुधवार को अल्मोड़ा पहुंची। अल्मोड़ा पहुंचकर स्वास्थ्य महानिदेशक द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप-बी हवालबाग, जिला अल्मोड़ा का निरीक्षण किया गया। महानिदेशक के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर सी पंत एवं एसीएमओ डॉ योगेश पुरोहित अल्मोड़ा भी साथ में मौजूद रहे। पीएचसी हवालबाग के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजन तिवारी ने चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान पीएचसी के बारे में महानिदेशक को बताया। महानिदेशक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी ने निरीक्षण के उपरांत चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की।
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान महानिदेशक स्वास्थ्य उत्तराखंड डॉ. विनीता शाह अस्पताल की साफ-सफाई से काफी प्रभावित हुईं। उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों से बातचीत की और निर्देश दिए कि अस्पताल आने वाले लोगों को सभी उपलब्ध सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाएं। उन्होंने जोर दिया कि इलाज के दौरान मरीजों और उनके रिश्तेदारों का मार्गदर्शन किया जाना चाहिए और इलाज प्रक्रिया के दौरान उनकी मदद की जानी चाहिए।
