अल्मोड़ा। ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा स्वच्छता संकल्प यात्रा का शुभारम्भ सोमवार को मुरली मनोहर वार्ड के मुरली मनोहर मंदिर से किया गया। विदित हो कि अल्मोड़ा नगर के मोहल्लों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से ग्रीनहिल्स ट्रस्ट द्वारा यह यात्रा शुरू की गई है। सोमवार को संस्था द्वारा टम्टा मोहल्ला एवं नरसिंह बाड़ी मे घर – घर जाकर स्वच्छता के प्रति कर्तव्य और दायित्व पर जनता के साथ संवाद किया गया। सभी लोगों से उनके मोहल्ले में कूड़े के निस्तारण से लेकर आवारा पशुओं की समस्याओं तथा अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में बात की गई। वहीं यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को मुरली मनोहर वार्ड के कुंजपुर एवं डुबकिया मोहल्ले मे घर – घर जाकर स्वछता के प्रति कर्तव्य और दायित्व पर जनता के साथ संवाद किया गया। यहाँ इस की समस्याओं पर चर्चा की गई। चर्चा में स्थानीय निवासियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में सुझाव भी दिए। ग्रीनहिल्स संस्था की सचिव डॉ वसुधा पंत ने कहा अल्मोड़ा को सुन्दर बनाने के उद्देश्य से यह यात्रा की जा रही है। यात्रा आगे भी जारी रहेगी और स्थानीय निवासियों से समस्याओं पर संवाद किया जाएगा। यात्रा में डा. वसुधा पंत, मंजू जोशी, कृष्ण कुमार, दीपांशु त्रिपाठी, रोहित पांडे, भूपेंद्र वल्दिया, संजय अधिकारी, रोहित पंत, आदि उपस्थित रहे।