सुरक्षा को वन विभाग ने संवेदनशील स्थानों पर लगाई सोलर लाईटें

नई टिहरी(आरएनएस)। भिलंगना ब्लॉक के हुई गुलदार की हमले की दो घटनाओं के बाद वन विभाग ग्रामीणों की सुरक्षा के उपाय में जुट गया है। वन विभाग ने शनिवार को पुर्वालगांव, तिथनगांव तथा बजियालगांव में चिन्हित किये गये संवेदनशील स्थानों पर सोलर लाइटें लगाईं। जबकि ग्रामीणों को गुलदार के हमलों से बचने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। भिलंगना ब्लॉक के भौडगांव और तिथनगांव में बीते माह गुलदार ने हमला कर दो बच्चों को निवाला बना लिया था। गुलदार की लगातार सक्रियता के बाद वन विभाग ने पूर्व में भौडगांव, घणातगांव तथा कोटगांव में पूर्व में 15 सोलर लाइटें संवेदनशील स्थानों पर लगायी गई। वहीं शनिवार को पुर्वालगांव, तिथनगांव तथा बजियालगांव में चिन्हित किये गये संवेदनशील स्थानों पर सोलर लाईटें लगायी। इसके साथ ही उपप्रभागीय वनाधिकारी घनसाली जन्मेजय चन्द रमोला, रेंजर बालगंगा प्रदीप चौहान, वन क्षेत्राधिकारी भिलंगना आशीष नौटियाल, वन बीट अधिकारी दीपक तिवाडी, विनोद पंवार ने राइंका खोडी में वन्यजीव सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को वन्यजीवों के हमले को लेकर जागरूक किया। उप प्रभागीय वनाधिकारी घनसाली ने बताया कि उक्त संवेदनशील क्षेत्र में वाहनों से नियमित गश्ती की जा रही है। इसके साथ ही विभाग की टीम गांव-गांव में पैदल गश्त कर ग्रामीणों से सम्पर्क उन्हें जागरूक कर रहे हैं। बताया कि वन विभाग की क्यूआरटी टीम घटनास्थल के आस-पास तथा अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी गुलदार की गतिविधियों पर नजर बनाये हुये है और तलाशी अभियान में जुटी हुई है।