हल्द्वानी(आरएनएस)। कालाढूंगी रोड स्थित हल्द्वानी फर्नीचर मार्ट परिसर में लगा चंदन का पेड़ बीते रविवार की रात लकड़ी चोर काट ले गए। इस फर्नीचर शो रूम के चौकीदार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तहरीर के अनुसार, लकड़ी चोरों ने रात 12 बजे से तड़के तीन बजे के बीच घटना को अंजाम दिया।
पुलिस को दी तहरीर में चौकीदार भीमताल के बानना निवासी हरीश चंद्र बेलवाल ने बताया कि वह शो रूम परिसर में 29 सितंबर को रात की ड्यूटी पर थे। रात करीब 12 बजे उन्हें नींद आ गई। बताया कि तड़के करीब तीन बजे जब उनकी आंख खुली तब देखा कि शो रूम परिसर में लगा चंदन का पेड़ कोई काटकर ले गया था। बेलवाल ने बताया कि इन्हीं तीन घंटों के बीच में लकड़ी चोर चंदन का पेड़ काटकर ले गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले में कुछ लोगों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।