देहरादून(आरएनएस) सुराज सेवा दल ने पेयजल निगम के एक अफसर के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अफसर ने भ्रष्टाचार से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। बुधवार को दल के कार्यकर्ता लैंसडाउन पर एकत्र हुए। यहां अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। महामंत्री देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि इस अफसर ने एई से चीफ इंजीनियर बनने के सफर में करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है। जिसकी विजिलेंस जांच भी हुई है। जांच में 1.85 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाकर अफसर को बहाल किया गया, जबकि असफर को जेल भेजा जाना चाहिए था। उन्होंने मांग की है कि अफसर की संपत्ति की सीबीआई जांच करवाई जाए। कहा कि जब तक सीबीआई जांच शुरू नहीं होती है, तब तक सुराज सेवा दल संघर्ष करता रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में जिला सचिव देहरादून ललित श्रीवास्तव, कमल धामी, कावेरी जोशी, हिमांशु धामी, धन सिंह आदि मौजूद रहे।