अल्मोड़ा। विकासखंड धौलादेवी के बीआरसी सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सात दिवसीय सपोर्ट टू प्री प्राइमरी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड के 40 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी कार्यकर्ताओं को बाल वाटिका कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। प्रशिक्षण मे पांच आयामों, एनसीएफ 2020 व 2022 के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई। सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन विकासखंड धौलादेवी के खंड शिक्षा अधिकारी पी एल टम्टा द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पूर्ण मनोयोग के साथ प्रतिभाग किया। बच्चों की बाल वाटिका की 3 पुस्तिकाओं स्वास्थ्य, संवाद व सृजन अभ्यास पुस्तिकाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया गया। प्रशिक्षण से पूर्व सभी कार्यकर्ताओं का प्री टेस्ट लिया गया व समापन पर पोस्ट टेस्ट लिया गया। इसका उद्देश्य प्रशिक्षण संबंधी जानकारियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराना था। प्रशिक्षण के समापन पर बाल विकास विभाग धौलादेवी से सीडीपीओ गोविंदी आर्य, त्रिवेंद्र सिंह प्रधानाचार्य राइका गरुड़ाबांज, पी एल टम्टा खण्ड शिक्षा अधिकारी/उप शिक्षा अधिकारी धौलादेवी, ब्लॉक समन्वयक सपोर्ट टू प्री प्राइमरी हेम चन्द्र भट्ट व दिनेश चन्द्र आर्या ने सभी कार्यकर्ताओं को बाल वाटिका को सफल बनाने का आहवान किया। सन्दर्भदाता शकुंतला भोज, कुसुमलता व सुनीता कोहली ने पूर्ण मनोयोग से 7 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न कराया।