हरिद्वार(आरएनएस)। शहर कोतवाली क्षेत्र के पुराना औद्योगिक क्षेत्र के पास सोमवार को सुनसान इलाके में किशोर ने एक किशोरी को रोक लिया। इसके बाद किशोरी के साथियों ने किशोर की पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह एक किशोरी दोस्तों के साथ अस्पताल की ओर जा रही थी। इसी दौरान स्कूटर से आया किशोर मौके पर लड़की से बात करने लगा। लड़की ने मना किया तो उसने जबरन हाथ पकड़ लिया। यह देख लड़की के साथ में मौजूद दोस्तों ने उसकी पिटाई कर दी। लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कराया। तब तक लड़की के परिजन भी मौके पर पहुंच चुके थे।लड़की के परिजनों ने लड़के के परिवार वालों को अपने घर बुलाया। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है।