सुल्तानपुर पट्टी में दो धार्मिक स्थलों के अभिलेख जांचे

काशीपुर(आरएनएस)।  सुल्तानपुर पट्टी स्थित दो धार्मिक स्थानों पर हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत पर एसडीएम की ओर से गठित की गई राजस्व, पुलिस और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने बुधवार को मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान टीम को संबंधित कमेटी सदस्यों की ओर से दिखाए गए दस्तावेज अपूर्ण मिले। इसपर दोनों धार्मिक स्थानों पर हो रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। साथ ही कमेटी मेंबरों को तुरंत पूर्ण अभिलेख करने के निर्देश दिए। कुछ पहले बेनाम एक व्यक्ति ने डीएम को शिकायती पत्र भेजा था। इसपर एसडीएम ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तीन अधिकारियों की टीम गठित की। सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला आदर्श नगर स्थित दो धार्मिक स्थलों को अवैध बताया था तथा इसकी जांच की मांग की थी। साथ ही कहा था कि यहां अवैध निर्माण चल रहा है। एसडीएम ने तहसीलदार अक्षय भट्ट के नतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी बनाते हुए आरोप की जांच करने और रिपोर्ट देने को कहा था। बुधवार को तहसीलदार अक्षय भट्ट टीम और फोर्स के साथ आदर्श नगर पहुंचे। जहां उन्होंने धार्मिक स्थलों के पदाधिकारियों से मिलकर अभिलेखों को देखा। बकौल तहसीलदार दोनों ही धार्मिक स्थलों के अभिलेख अपूर्ण मिले। उन्हें पूर्ण करने को बोला गया। उन्होंने धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया। तहसीलदार अक्षय भट्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच रिपोर्ट एसडीएम को प्रेषित की जाएगी। किसी को अगर आपत्ति है तो वह एसडीएम से जाकर मिल सकता है और जानकारी ले सकता है। इधर लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थानों के लिए भूमि दान में दी गई है। वहीं जब तहसीलदार ने दाननामा जांचा तो वह रजिस्टर्ड नहीं मिला। जांच के दौरान कई लोग मौजूद रहे।

एसडीएम के निर्देश पर टीम गठित की थी। निरीक्षण किया गया, साक्ष्य लिए गए जो पूर्ण नहीं थे। इन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि पहले जो अभिलेख अपूर्ण हैं उनको पूरा किया जाए, उसके पूरा नहीं होने पर यहां कोई भी धार्मिक कार्य या निर्माण कार्य न करें।     -अक्षय भट्ट, तहसीलदार बाजपुर।