अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा वारंटियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियाँ की जा रही है। थाना सल्ट पुलिस द्वारा न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारण्ट फौ0वाद सं0- 86/2022 धारा- 3/181/146/196/129/194डी एम.वी.एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सुरेन्द्र सिह गुसाँई पुत्र राजेन्द्र सिह गुसाँई निवासी नयागाँव चौहान कोतवाली रामनगर जिला नैनीताल को पुलिस टीम द्वारा 04 फरवरी को नयागाँव चौहान रामनगर जिला नैनीताल से गिरफ्तार कर आज 05 फरवरी को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट भिकियासैंण के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार, आरक्षी रवि प्रताप शामिल रहे।