हरिद्वार(आरएनएस)। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी से मिलकर महंत सुधीर गिरी की माता सावित्री देवी ने उनकी हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने जल्द गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर अनुरोध करने का आश्वासन दिया है। ब्रह्मलीन महंत सुधीर गिरी की माता सावित्री देवी श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के चरण पादुका मंदिर पहुंची। उन्होंने कहा कि महंत सुधीर गिरी की हत्या को 14 वर्ष हो गए हैं लेकिन हत्या के पीछे कौन लोग जिम्मेदार थे। इसका पता नहीं चल सका है। कहा कि अखाड़ा परिषद को हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने के लिए प्रयास करने चाहिए। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि संत समाज के हितों की रक्षा के लिए अखाड़ा परिषद संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा।