पौड़ी। राज्य स्तरीय सुब्रतो कप फुटबाल टूर्नामेंट में लीलावती जीआईसी निसनी की छात्राओं ने बेहतर खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर स्कूल परिवार के साथ ही खिलाड़ियों में खुशी बनी हुई है। बालिकाओं की टीम के कोच एवं जीआईसी निसनी के पीटीआई जगमोहन बिष्ट, टीम मैनेजर जीआईसी पैठाणी की शिक्षिका माधुरी रमोला ने बताया कि देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में आयोजित सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता में बालिका अंडर 17 वर्ग में पौड़ी जिले का प्रतिनिधित्व लीलावती जीआईसी निसनी की बालिकाओं द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में लीलावती जीआईसी निसनी की बालिकाओं द्वारा तीसरे स्थान करते हुए मैच में देहरादून का प्रतिनित्व कर रही नवोदय विद्यालय की टीम को 2-0 से हराया। टीम को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए निसनी के धीरेंद्र सिंह रावत द्वारा 5 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। साथ ही निसनी के ही दिनेश रावत का भी विशेष सहयोग रहा । लीलावती जीआईसी निसनी के स्कूल परिवार की तरफ से बालिकाओं की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की गई है।