ऋषिकेश(आरएनएस)। माजरीग्रांट में आधा दर्जन लोगों ने एक स्टोन क्रशर पर हमला कर दिया। श्रमिकों से मारपीट करते हुए तोड़फोड़ भी की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक बालाजी स्टोन क्रशर से जुड़े प्रकाश सिंह धीमान ने शिकायत दी। बताया कि माजरीग्रांट में उनके स्टोन क्रशर पर आधा दर्जन लोग घुस आए। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने क्रशर में श्रमिकों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। क्रशर में जमकर तोड़फोड़ करते हुए साइट से कई कीमती सामान भी साथ ले गए। नामजद तहरीर पुलिस ने आरोपी अनिल पाल, जितेंद्र मास्टर, रीना देवी, सुमन देवी, संतोष व रीना पंवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों पर बलवा, मारपीट, चोरी, धमकी, तोड़फोड़ समेत कई धाराओं में कार्रवाई की है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
