रूड़की। लक्सर में सिपाहियों को गोली मारने के आरोपी गैंग का एक लाख के इनामी बदमाश को देहरादून एसटीएफ ने बिहार में धर लिया। स्थानीय कोर्ट के ट्रांजिट रिमांड पर एसटीएफ उसे लक्सर लाई और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। हरिद्वार और पश्चिमी यूपी में उसके खिलाफ जघन्य अपराध के 19 मुकदमे दर्ज हैं। 16 अक्तूबर 2022 को दिनदहाड़े हथियार लहराते घूम रहे बदमाशों ने पीछा करने पर चेतक पुलिसकर्मी पंचम प्रकाश व राजेंद्र सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया था। हफ्ते भर बाद पुलिस ने खिवाई सरूरपुर (मेरठ) के निवासी शकील, उसके सगे भाई नईम, सलाहपुर थाना रोहटा मेरठ के मनव्वर उर्फ मोनू, रोहटा के रासना निवासी अताउल तथा नौशाद, जावेद व लंढौरा गुर्जर थाना रामपुर मनिहारान, सहारनपुर के फुरकान के नाम का खुलासा किया था। इनमें छह आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया था।