एसएसपी अल्मोड़ा ने मासिक अपराध गोष्ठी में की अपराधों की समीक्षा

नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक करेंगे पुलिसकर्मी

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा के सभागार में आज जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगणों, समस्त थानाध्यक्षों, शाखा प्रभारियों व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गणों के साथ सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों/शाखाओं से आए सभी अधिकरियों कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया गया। इसके उपरान्त मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी ने थानों में पंजीकृत अपराध आंकड़ों की समीक्षा कर विवेचनाओं को अनावश्यक लम्बित न रखने, लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों/जांचों का शीघ्र निस्तारण करने व सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को भी निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने हेतु एसएसपी ने कड़े निर्देश दिए। गोष्ठी में न्यायालय से जारी आदेशिकाओं की शत प्रतिशत तामीली सुनिश्चित करने को भी एसएसपी ने कहा। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थानों के वांछित/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन करते हुए शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, थाना परिसर में खड़े लावारिस/मुकदमाती वाहनों के निस्तारण, साईबर फ्रॉड की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही कर सम्बन्धित बैंक खातों को फ्रीज कराने की कार्यवाही करने को एसएसपी ने कहा। मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध निरन्तर प्रभावी कार्यवाही करने और अवैध मादक पदार्थो की वाणिज्यिक मात्रा में बरामदगी होने पर गिरफ्तार अभियुक्तों की सभी सम्बन्धित विभागों से चल/अचल सम्पत्ति की जाँच कराकर सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने, जनपद में यातायात व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने हेतु यातायात जागरुकता अभियान चलाने व यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर चालानी कार्यवाही, सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, रैश ड्राइविंग, ओवर लोड, ओवर सवारी, बिना हेलमेट, मोबाईल फोन का प्रयोग कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन चैंकिग अभियान चलाकर कार्यवाही करने को एसएसपी ने गोष्ठी में कहा। सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए गुड समेरिटन स्कीम का प्रचार पर कर लोगों को जागरुक करें, मदद करने वाले लोगों को योजना के तहत पुरस्कृत भी किया जायेगा। एमवीएक्ट में चालानी कार्यवाही ई-चालान मशीन से ही की जाय और ई-पेमेण्ट को प्राथमिकता दी जाय। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर जनमानस को साईबर अपराध, महिला अपराध/सुरक्षा, बाल अपराध, मानव तस्करी, यातायात नियम, उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति व नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक करें। सभी प्रभारी अपने-अपने अधीनस्थों को फिट व तनावमुक्त रखने हेतु थाना/चौकी व पुलिस लाईन में खेल कूद का आयोजन करायें। प्रत्येक रविवार को थाना/चौकी/पुलिस लाईन/फायर स्टेशन व शाखाओं/कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई रखना सुनिश्चित करें। ट्रैफिक आई का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर लोगों को चालान की प्रकिया से जागरुक कर चालानी कार्यवाही हेतु प्रेरित किया जाय। पुलिस कर्मियों को बेहतर फिटनेस बनाने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक माह फिट पुलिस कर्मियों को फिटनेस रोल मॉडल चुना जाएगा और पुरस्कृत किया जायेगा। सभी थाना प्रभारी आँपरेशन निश्चय का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करेंगे जिससे नशे की लत से जूझ रहे लोगों की ई-काउंसलिंग के तहत डाक्टर, मनोचिकित्सक व अन्य अनुभवी काउंसलरों की सहायता से नशे की लत छुड़वाने की कार्यवाही की जायेगी। सड़क सुरक्षा सत्याग्रह को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक लोगों/बच्चों को जागरुक कर प्रभावी कार्यवाही करें। अपराध गोष्ठी में एसएसपी ने पुलिस कार्यालय व थाना/चौकी/पुलिस लाईन में कार्यालयों में नियुक्त समस्त स्टाफ को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त महिला कर्मियों को शिकायतकर्ता महिलाओं के साथ सहेली की तरह व्यवहार रखते हुए उनकी समस्याओं का निवारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
अपराध गोष्ठी में सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा, सीओ ऑपरेशन /यातायात ओशिन जोशी, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बिन्देश्वरी प्रसाद टम्टा, निरीक्षक अभिसूचना इकाई कमल कुमार पाठक, प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, वाचक निरीक्षक अशोक धनकड़, निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक रानीखेत नासिर हुसैन, थानाध्यक्ष द्वाराहाट निरीक्षक अजय लाल साह, थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक, एफएसओ रानीखेत एम0पी0 सिंह सहित जनपद के सभी थाना/एसओजी/एएनटीएफ एवं शाखा प्रभारी सहित अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।