एसएसपी अल्मोड़ा ने छात्रों को किया ड्रग्स के प्रति के प्रति जागरूक

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने शनिवार को स्प्रिंगडेल्स स्कूल के छात्रों के साथ पुलिस ऑफिस सभागार में ड्रग्स जागरूकता और करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने जीवन में अनुशासन और रुचि के अनुसार करियर चुनकर कड़ी मेहनत से लक्ष्य पाने की प्रेरणा दी। एसएसपी ने प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी और छात्रों के ड्रग्स व करियर से जुड़े सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाएं दूर कीं। उन्होंने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से बचने और ड्रग्स पैडलरों की सूचना देकर पुलिस का सहयोग करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई और शिकायतकर्ताओं की पहचान गोपनीय रखने का भरोसा दिलाया गया। इस मौके पर स्प्रिंगडेल्स स्कूल के शैक्षणिक प्रमुख विपुल कार्की और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।