अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रक प्रोo सुशील कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के समस्त परिसरों/संबद्ध महाविद्यालयों/संस्थानों में शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु स्नातक प्रथम सेमेस्टर और स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के विद्याथिर्यों को कोविड-19 के दृष्टिगत आंतरिक मूल्यांकन और प्रवेश अर्हता परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रोन्नत किया गया है। परिसरों/महाविद्यालयों से प्राप्त सूचना के अनुसार अनेक छात्रों द्वारा आंतरिक परीक्षा हेतु निश्चित तिथि तक प्रतिभाग नहीं किया गया है। आंतरिक परीक्षा में प्रतिभाग करने से छूटे विद्यार्थियों को विलम्ब शुल्क रूo 500/ प्रति प्रश्नपत्र का भुगतान वित्त अधिकारी, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के नाम देय ड्राफ्ट बनाकर आंतरिक परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं।
दूसरी जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रोo जोशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकथाम एसo ओo पीo का अनुपालन करते हुए विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं 1 सितम्बर, 2021 से प्रस्तावित हैं। स्नातक प्रथम वर्ष के परीक्षार्थी 25 अगस्त, 2021 से परीक्षा हेतु सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक में अपनी नामांकन संख्या और जन्मतिथि प्रविष्ठ कर प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।