एस. एस .जे. परिसर अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय में हुआ पांच दिवसीय सामुदायिक कार्यशाला का आयोजन

अल्मोड़ा। 25-03-2023

एस. एस .जे. परिसर अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय में पांच दिवसीय सामुदायिक कार्यशाला का आयोजन २१ मार्च २०२३ से २५ मार्च २०२३ तक किया गया। कार्यशाला का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भीमा मनराल के निर्देशन में किया गया, जिसमें प्रोफैसर जी. एस नयाल, प्रोफैसर जे. एस बिष्ट , डॉ. दीपा जलाल, डॉ. सरिता पाण्डे और प्रोफैसर मधु नयाल विशिष्ट अथितिगण के रूप में उपस्थित रहे। प्रत्येक दिवस की शुरूवात एम.एड. तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के द्वारा विगत दिवस का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर की गई। प्रत्येक दिवस दो सत्रों में विभाजित किया गया था, जिसमे पहला सत्र मुख्यतः शोध पर आश्रित रहा और दूसरे सत्र में विद्यार्थी विभिन्न सामाजिक विषय एवं उनके निवारण में भावी शिक्षकों की भूमिका से रूबरू हुवे। विभिन्न विषयों के विषय विशेषज्ञ विशिष्ट अतिथिगण के रूप में उपस्थित रहें। प्रोफेसर जे. एस. बिष्ट ने एम. एड.छात्रों को साइबर क्राइम एवं सिक्योरिटी के बारे में बताते हुवे उन्हें जागरूक किया और उनके द्वारा छात्रों को भावी शिक्षकों में नेतृत्व के गुण तथा भूमिका के विषय में भी आख्यान के माध्यम से बताया गया। डॉ. दीपा जलाल, डाइट प्रवक्ता ने हैप्पीनेस के विभिन्न आयामों को प्राथमिक विद्यालय में चल रहे आनंदम पाठ्यक्रम के माध्यम से बताया। हैप्पीनेस को जीवन में उतारने के लिए और बतौर शिक्षक छात्रों को विद्यालय में प्रसन्न रखने के लिए उपाय डॉ. सरिता पांडे द्वारा छात्रों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस प्रोफेसर मधु नयाल द्वारा छात्रों को कोपिंग विथ स्ट्रेस प्रकरण के अंतर्गत छात्रों में तनाव के कारण और उसकी पहचान बताई गई। उन्होंने छात्रों को तनाव से मुक्त होने के माध्यम कई गतिविधियों के माध्यम से बताए।
कार्यशाला में विद्यार्थियों द्वारा कई गतिविधियां जिसे नुक्कड़ नाटक प्रस्तुतिकरण इत्यादि में प्रतिभाग किया गया।