अल्मोड़ा। आज दिनांक 3 दिसंबर 2020 को सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा में कला संकाय की हिंदी विभाग में कार्यरत प्राध्यापिका कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं। सूत्रों के अनुसार वह बेस अस्पताल अल्मोड़ा में भर्ती हैं इसलिए परिसर को सुरक्षा की दृष्टि से दिनांक 4 दिसंबर 2020 से 3 दिन के लिए बंद किया गया है। इसके साथ ही परिसर के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को यह भी सूचित किया गया है कि हिदायत के तौर पर किसी भी प्राध्यापक एवं कर्मी को बुखार या अन्य किसी तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें अपना कोरोनावायरस टेस्ट करवाना जरूरी है।