एसएसबी सिमलघाट व एपीएफ नेपाल के बीच खेला गया मैत्री बॉलीवॉल मैच

रुद्रपुर(आरएनएस)।  खटीमा एसएसबी और नेपाल एपीएफ के बीच मैत्री बॉलीवॉल मैच हुआ, जिसे नेपाल एपीएफ ने 3-1 से जीता। 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देशन में सीमा चौकी सिम्बलघाट में मैत्री मैच कराया गया। एसएसबी टीम का नेतृत्व रामचन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट और नेपाल एपीएफ टीम का नेतृत्व संतोष वीर सिंह डीएसपी ने किया। एसएसबी से सहायक उप निरीक्षक मर्बुम रीवा, देवेन गोगोई, मुख्य आरक्षी अरविन्द कुमार सिंह, जितेन्द्र नाथ, आरक्षी दीपक कुमार तिवारी, नीमला शिव कुमार, विकास सिंह रहे। दोनों टीमों के प्रबंधकों ने इस आयोजन को सराहनीय बताया। कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन आपसी सहयोग को बढ़ावा देते हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं सौहार्द को बनाए रखने में सहायक होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखा जाएगा।