एसएसबी गुरिल्ले राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड श्रीनगर के कार्यालय में देंगे धरना

अल्मोड़ा। एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मा नन्द डालाकोटी एवं संगठन के जिलाध्यक्ष शिवराज ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में बताया है कि 3 नवम्बर को एसएसबी गुरिल्लों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड श्रीनगर के कार्यालय के प्रांगण में धरना दिया जाएगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि, एसएसबी गुरिल्लों द्वारा उक्त खंड के अधिशासी अभियंता को दो सप्ताह पूर्व पत्र लिखकर आऊटसोर्स के माध्यम से सड़कों के रखाव हेतु रखे जाने वाले मेट बेलदारों की नियुक्ति में वहां कार्यरत ठेकेदारों द्वारा गुरिल्लों को प्राथमिकता न दिये जाने की शिकायत की थी किन्तु अधिशासी अभियंता द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की, जबकि उत्तराखंड सरकार के एक शासनादेश में यह स्पष्ट प्रावधान है कि अधिशासी अभियंता गुरिल्लों को उक्त नियुक्तियों में प्राथमिकता देना सुनिश्चित करेंगे। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि शिकायत की प्रति जिलाधिकारी पौड़ी तथा जिलाधिकारी टिहरी को भी भेजी गई थी लेकिन अभी तक किसी के द्वारा कार्यवाही की कोई जानकारी संगठन को नहीं दी गयी है। इसके अलावा पौड़ी जनपद लोक निर्माण विभाग के अनेक खंडों द्वारा विगत वर्षों का अनेक गुरिल्लों का अनेक माहों का भुगतान नहीं किया है। अनेक ठेकेदारों द्वारा पीएफ की धनराशि श्रमिकों को नहीं लौटाई जा रही है इसलिए 3 नवंबर को धरना दिया जाएगा। यदि आवश्यकता पड़ी तो धरना 4 नवंबर को भी जारी रहेगा। कार्यवाही न होने की स्थिति में धरने के दौरान ही गुरिल्लों की गढ़वाल मंडल के पदाधिकारियों की बैठक कर आन्दोलन की आगे की रणनीति भी तय की जाएगी।