श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव ने परीक्षा केद्रों पर छापेमारी की

हरिद्वार(आरएनएस)।  श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव और सहायक परीक्षा नियंत्रक ने शनिवार को विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय में बने परीक्षा केद्रों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान परीक्षा केद्रों पर छात्रों के बैठने की व्यवस्था सही नहीं पाए जाने पर उन्होंने इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। हालांकि कुलसचिव की छापेमारी के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल नहीं पकड़ी गई। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्र और सहायक सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. हेमंत बिष्ट ने शनिवार को विश्वविद्यालय की दो पालियों में चल रही परीक्षा के दौरान धनौरी सहित कईं महाविद्यालय में बने परीक्षा केद्रों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं समय से सुचारु होने के साथ ही पेपर भी नियामानुसार दो लॉकर की व्यवस्था के अंदर सुरक्षित रखे पाए गए। कुलसचिव दिनेश चंद्र ने बताया कि उन्हें कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को लेकर शिकायत मिल रही थी। शिकायतों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने शनिवार को हरिद्वार जनपद के कईं परीक्षा केंद्रों औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक-दो परीक्षा केंद्र पर छात्रों को नजदीक बैठाकर परीक्षा कराई जा रही थी। जिसे लेकर कुल सचिव ने परीक्षा में छात्रों को समुचित दूरी पर बैठकर परीक्षा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्ष निरीक्षकों को समय से परीक्षा कॉपी में पूर्ण हस्ताक्षर करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रदेश में 217 राजकीय, अशासकीय और निजी महाविद्यालय हैं। इन अधिकतर महाविद्यालय में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 29 नवंबर से जारी है। परीक्षा को पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उड़न दस्ते के साथ-साथ विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों की ओर से छापेमारी भी की जा रही है।