सोशल मीडिया पर वन्यजीवों की वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

हरिद्वार(आरएनएस)।   वन प्रभाग ने सोशल मीडिया पर वन्यजीवों की वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि कुछ लोग सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज पाने के लिए वन्यजीवों की वीडियो का प्रचार कर रहे थे, जिससे वन्यजीवों को नुकसान पहुंच रहा था। हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वन विभाग ने एक टीम का गठन किया है जो वन्यजीवों से जुड़ी वीडियो की जांच करेगी और जो लोग इस तरह का कार्य कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर पहले वार्निंग दी जाएगी। इसके बाद भी अगर वे नहीं मानते हैं तो वन विभाग अधिनियम 1972 के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी।