रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल भ्रामक पोस्ट के मामले में जांच तेज कर दी है। उप निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप, इंस्टाग्राम पर जिन व्यक्तियों ने यह भ्रामक पोस्ट शेयर और अपलोड किया उसे बारे में जांच कर रहे है। रुड़की कोतवाली को रविंद्र सिंह निवासी सिविल लाइन ने तहरीर देकर बताया था कि बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुई थी। जिसमें मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी व अन्य भाजपा नेताओं के फोटो के साथ एक लिखित संदेश पोस्ट किया गया था। जिसमें लिखा गया था कि दबंगता से नगर निगम बोर्ड को चलाने एवं नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए कमल के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाएं। आरोप है कि इस पोस्ट से उनकी छवि को धूमिल करने के अलावा माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत है, जिन लोगों ने यह पोस्टर सोशल मीडिया पर अपलोड और वायरल की है उनके बारे में पुलिस टेक्निकल और आईटी एक्सपर्ट की मदद से तलाश करने में लगी हुई है।