अल्मोड़ा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कर्मयोगी शिक्षाविद एवं जननायक स्व. सोबन सिंह जीना की 116वीं जयंती के अवसर पर आगामी 4 अगस्त 2025 को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के गणित विभाग के विशाल सभागार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:30 बजे होगा, जिसमें उत्तराखण्ड राज्य की अवधारणा – गैरसैण: तब, अब और कब साकार होगी विषय पर विचार-विमर्श एवं संवाद का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों, विश्वविद्यालय प्राध्यापकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में राज्य की समकालीन सामाजिक-राजनीतिक दिशा पर सारगर्भित चर्चा होगी। इस कार्यक्रम में आगरा विश्वविद्यालय से लेकर कुमाऊँ विश्वविद्यालय एवं एस.एस. जीना विश्वविद्यालय तक के छात्रसंघ अध्यक्षों, विभिन्न कालखंडों के पूर्व छात्र नेताओं, वरिष्ठ शिक्षाविदों तथा समाजसेवियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, समाजहित में विशिष्ट योगदान देने वाले महानुभाव को ‘जीना जी पुरस्कार 2025’ से नवाजा जाएगा। इस आयोजन की पूर्व तैयारियों को लेकर एक बैठक हाल ही में सम्पन्न हुई, जिसमें कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट गोविंद सिंह भंडारी, सह-संयोजक डॉ. बी. डी. एस. नेगी, अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी, संरक्षक पी.सी. तिवारी एवं मोहन सिंह रौतेला, और सदस्यों में ममता जीना, सुरेश सुयाल, लता बोरा तथा दया कृष्ण काण्डपाल आदि उपस्थित रहे।