देहरादून(आरएनएस)। बिजली के स्मार्ट मीटर से जुड़े भ्रमों को दूर किया जाएगा। इसके लिए ऊर्जा निगम मुख्यालय स्तर पर उपभोक्ताओं को जागरुक करने को विशेष समिति का गठन कर दिया गया है। एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से होने वाले लाभ की सही जानकारी देने को प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए उपभोक्ता जागरूकता प्रोग्राम को एक विशेष समिति का भी गठन किया गया है। इसमें अधिकारियों की ओर से स्मार्ट मीटरिंग प्रणाली के लाभों से उपभोक्ताओं को जागरूक कराने को विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इससे उपभोक्ता स्मार्ट मीटरिंग प्रणाली के लाभों की सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। भ्रामक प्रचार व अफवाहों से बच सकेंगे।
एमडी अनिल कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को बड़ा लाभ होगा। उपभोक्ता अपनी खपत की जानकारी प्राप्त कर अपने बिजली के बिलों को नियंत्रित कर सकेंगे। बिजली चोरी में गिरावट आएगी। बिजली की आपूर्ति में सुधार होंगे। बिजली व्यवस्था का डिजिटलीकरण, ऑटोमेशन और दक्षता में बढ़ोत्तरी होगी। पॉवर लाइन लॉस को कम किया जा सकेगा।
स्मार्ट मीटर से जुड़े भ्रम किए जाएंगे दूर
