स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ देंगे धरना

देहरादून(आरएनएस)। सीपीएम की ओर से मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इसमें स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ 11 मार्च को ऊर्जा भवन और प्रदेशभर के मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से बिलों के मूल्यों में भारी बढ़ोतरी होगी। जिसका सर्वाधिक नुकसान गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों पर पड़ेगा। पदाधिकारियों ने वामपंथी दलों सहित तमाम राजनैतिक व सामाजिक संगठनों को एकजुट होकर आंदोलन शामिल होने की अपील की है। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के मामले में कांग्रेस की चुप्पी की निंदा की गई। बैठक में देहरादून में दो मार्च को पर्यावरण बचाओ रैली का समर्थन किया गया। इस दौरान केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजेन्द्र नेगी,राज्य सचिव राजेन्द्र पुरोहित, शिवप्रसाद देवली, लेखराज, नितिन मलेठा, अनन्त आकाश, मनमोहन रौतेला आदि मौजूद रहे।