हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को 151.42 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि कांवड़ मेले में स्मैक की डिलीवरी की जानी थी। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसआई रणजीत सिंह तोमर और सिडकुल के एसआई संदीप चौहान की अगुवाई में गठित टीम ने इंद्रलोक तिराहे के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोक लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 151.42 ग्राम स्मैक बरामद हुई। थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम साहिब निवासी ग्राम गुल्डिया थाना मीरगंज जिला बरेली यूपी और फईम वारसी निवासी कटघर थाना किला जिला बरेली यूपी बताया। आरोपियों ने कबूला कि वे सलमान निवासी पीरपुरा मंगलौर को स्मैक की डिलीवरी देने के लिए पहुंचे थे। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।