हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल पुलिस की गिरफ्त में आए एक आरोपी के कब्जे से 6.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि शनिवार देर रात पुलिस टीम ने गश्त के दौरान रावली महदूद मार्ग पर एक युवक को रोकना चाहा लेकिन युवक पुलिस को देखकर भागने लग गया। पुलिस टीम ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। थाने लाकर की गई पूछताछ में युवक ने अपना नाम सचिन मालियान निवासी पाल मार्केट रावली महदूद सिडकुल बताया। एसओ ने बताया कि आरोपी स्मैक बेचने की तैयारी में था।