स्मैक और चरस तस्करी में तीन लोग गिरफ्तार

देहरादून(आरएनएस)। एसटीएफ ने स्मैक और चरस तस्करी के दो मामलों में तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अनुमानित एक करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स बरामद हुई है। इसकी उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में सप्लाई की जानी थी। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने शनिवार को हुई प्रेसवार्ता में इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पहले मामले में कुमाऊं एसटीएफ, पुलिस उपाधीक्षक सुमित पांडे, निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को खटीमा में दो अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक किलो छह ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपियों की पहचान सगीर अहमद पुत्र कल्लू खां, बाबू पुत्र मुनव्वर दोनों निवासी अलीगंज बरेली यूपी के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो पिछले कई सालों से बरेली से उत्तराखंड में स्मैक की तस्करी कर रहे हैं। इसबार उन्हें खटीमा में नेपाल की एक पार्टी को स्मैक बेचनी थी। एसएसपी ने बताया कि एसटीएफ की टीम एक महीने से आरोपियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी।

वाहन समेत आरोपी धरा
अग्रवाल ने बताया कि दूसरा मामला ऋषिकेश बस अड्डे का है। निरीक्षक नीरज चौधरी के नेतृत्व में एसटीएफ और एएनटीएफ ने प्रह्लान लाल पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम श्रीगांव धोतरी जिला उत्तरकाशी को गिरफ्तार किया। आरोपी एक वाहन में सवार था। तलाश लेने पर उसके कब्जे से डेढ़ किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वो उत्तरकाशी से ऋषिकेश में बेचने के लिए चरस लाया था। आरोपी के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। दोनों मामलों का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने दस हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की है।