सितारगंज के लामाखेड़ा में दो परिवारों में मारपीट, चार घायल

रुद्रपुर(आरएनएस)।  ग्राम लामाखेड़ा में रविवार को पड़ोस में रहने वाले दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें चार लोग घायल हो गए। तीन घायलों को उप जिलाचिकित्सालय लाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। ग्राम लामाखेड़ा निवासी गुरदेव सिंह पुत्र मुख्त्यार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि रविवार को उसका पड़ोसी कुलदीप सिंह पुत्र बलकार सिंह अपने परिवार के साथ उसके घर में घुसकर 80 वर्षीय मां प्यार कौर से गाली-गलौज करने लगा। कारण पूछने पर उसकी पत्नी जसविंदर कौर ने अपनी सास जसविंदर कौर और पुत्री बलजीत कौर के साथ मिलकर उसकी मां को जमीन पर गिरा दिया और मारपीट की। आरोप लगाया कि कुलदीप ने उसकी मां को जान से मारने की नीयत से सिर पर धारदार हथियार से हमला किया। बीचबचाव करने पर उसके भी सिर पर धारदार हथियार से हमला किया। एक अन्य परिजन को भी घायल कर दिया। तीनों घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया कि उसकी मां के सिर में चार टांके लगे हैं।