सिंघु बॉर्डर से अपहरणकर्ता को खींच लाई रुड़की पुलिस

रुड़की(आरएनएस)।  नाबालिग के अपहरणकर्ता को सिंधु बॉर्डर से रुड़की पुलिस खींच ले आई। नाबालिग को पुलिस ने मेडिकल के बाद परिजनों को सौंप दिया है। गंगनहर कोतवाली में फरवरी के अंतिम सप्ताह में वंश पुत्र फतेह सिंह निवासी धर्मपुर थाना झबरेड़ा के खिलाफ अपहरण और पोक्सो का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। तभी से विवेचना अधिकारी अपहरणकर्ता और नाबालिग की बारामदगी की तलाश में लगे थे। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि पानीपत हरियाणा के सिंधु बॉर्डर के पास अपहरणकर्ता नाबालिग के साथ है। जिसके बाद उप निरीक्षक मनदीप सिंह और कांस्टेबल बलराम को सिंधु बॉर्डर के पास भेजा गया। जहां से अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि नाबालिग को भी बरामद कर लिया है। जबकि मुकदमे में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया।