रुद्रपुर(आरएनएस)। दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक्सीलेंस अवॉर्ड 2022 के समारोह में भारत सरकार के मंत्री ने सिलक्यारा टनल ऑपरेशन में एनडीआरएफ जवानों को सम्मानित किया। दिल्ली में आयोजित भारत सरकार की ओर से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण उत्कृष्ट पुरस्कार समारोह में उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकलने वाले गदरपुर 15वीं वहिनी एनडीआरफ के चार जवानों को सड़क परिवहन और राजमार्ग के मंत्री नितिन गडकरी तथा डॉ. वीके सिंह राज्य मंत्री सड़क परिवहन राजमार्ग और नागरिक उड्डयन ने सम्मानित किया। मंगलवार को हेड कांस्टेबल हरीश बिष्ट, कांस्टेबल सचिन चौधरी, कांस्टेबल प्रदीप कुमार तथा बीजू एस को पुरस्कृत किया गया। जानकारी देते हुए गदरपुर 15वीं वाहिनी एनडीआरफ के सेनानी सुदेश कुमार दराल ने बताया कि बीते दिनों उत्तरकाशी में सुरंग से मजदूरों को निकालने का ऑपरेशन एक बड़ी टीम की मदद से ही सफल हो पाया है। उन्होंने बताया कि यह एक टीम की कोशिश का ही कमाल है, जिसे दुनिया के सबसे मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन को कामयाब बना दिया।