कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा एवं कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर के बीच महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हुआ हस्ताक्षर

अभी हाल ही में भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा एवं चौधरी श्रवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। इस करार के अन्तर्गत दोनों संस्थानों में विद्यमान प्रयोगशाला, प्रक्षेत्र, पुस्तकालय और विशेषता को दोनों के द्वारा उपयोग किया जाएगा। साथ ही चौधरी श्रवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में एम.एस.सी. व पी.एच.डी. कर रहे विद्यार्थी कृषि एवं कृषि संबधित विषयों में शोध भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त वैज्ञानिक ज्ञान व सूचना का आदान-प्रदान भी दोनों संस्थानो के बीच होगा। दोनों संस्थानों द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों को सम्बन्धित राज्य/हितधारकों तक दोनों संस्थान प्रसारित करेंगे। भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा उपयुक्त नाभिकीय/प्रजनक बीजों को उनके उत्पादन व प्रसार के लिए प्रदान करेगा। दोनों संस्थान संयुक्त रूप से प्रौद्योगिकियों का विकास कर सकते है। पर्वतीय क्षेत्रों हेतु महत्वपूर्ण तकनीकियो का आदान प्रदान तथा मूल्यवर्धित प्रौद्योगिकियों और उत्पादों का प्रबन्धन व व्यावसायीकरण भी इस करार के अन्तर्गत शामिल है। साथ ही निदेशक, भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के परामर्श से संस्थान के वैज्ञानिक शोध अनुसंधान सदस्य/अनुसंधान सलाहकार समिति के अध्श्क्ष/सह-अध्यक्ष के रूप में नामित किये जाएगे। इस करार से हिमाचल प्रदेश की कृषि उन्नत तकनीको का लाभ उत्तराखण्ड तथा संस्थान द्वारा उत्तराखण्ड हेतु विकसित तकनीको का लाभ हिमाचल प्रदेश को मिलेगा।