हरिद्वार(आरएनएस)। रोशनाबाद में रविवार देर रात पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने को लेकर हुए विवाद में पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया। पुलिस पर एक व्यापारी नेता को बिना वजह पीटे जाने से नाराज व्यापारी वर्ग ने सोमवार सुबह रोशनाबाद में मुख्य बाजार बंद कर धरना शुरू कर दिया। गुस्साए व्यापारी वर्ग ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर स्थानीय भाजपा विधायक आदेश चौहान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। कई घंटे बाद पहुंचे सीओ ज्वालापुर ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर बाजार खुलवाया। पूरे मामले की शुरुआत रविवार देर रात हुई। बहादराबाद के भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बिंदरपाल का भतीजा अपनी बाइक में तेल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचा था। आरोप है कि सेल्समैन ने दो सौ के बजाय जबरन तीन सौ रुपये का तेल डाल दिया। इस बात को लेकर युवक का सेल्समैन से विवाद हो गया। आरोप है कि सेल्समैन ने उसकी गलती बताकर पल्ला झाड़ लिया।