हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल क्षेत्र में घर में घुसकर युवतियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। विरेाध करने पर मनचला हत्या की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके घर के पास वाराणसी निवासी युवक रणविजय सिंह पुत्र राधेश्वर सिंह रहता है। आरोप लगाया कि युवक उसकी बहनों और चचेरे बहन पर बुरी नीयत रखता है। आरोप है कि छह अगस्त को उसकी बहन और चचेरी बहन घर पर मौजूद थी। इसी दौरान आरोपी ने घर में घुसकर उनके साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर हत्या की धमकी दी। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है।