शुद्ध पेयजल के साथ पानी आने की सूचना मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से उपलब्ध कराने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

अल्मोड़ा। नगर में आये दिन पेयजल समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी वन्दना सिंह द्वारा इसका संज्ञान लेकर जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया कि पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करते हुए लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करायें। कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को पेयजल वितरण की व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पेयजल व्यवस्था के वितरण के सम्बन्ध में सभी कनेक्शनधारियों का डाटबेस तैयार कर लिया जाय जिसके बाद सभी के मोबाइल नम्बर पर पानी आने के समय की सूचना बल्क मैसेज के माध्यम से चली जाय। इससे लोगो को पूर्व में ही पानी के आने की सूचना प्राप्त हो पायेगी जिससे वे समय से पानी भर पायेंगे। उन्होंने इस कार्य को 15 दिन के भीतर प्रारम्भ करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

 

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा देह व्यापार, युवक-युवतियां हिरासत में

 

जिलाधिकारी ने इस दौरान अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन अल्मोड़ा नगरीय पम्पिंग योजना के कार्य में तेजी लायें। उन्होंने कहा कि इसके लिए ठेकेदार को मजदूरों की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किया जाय। उन्होंने कहा कि नई पेयजल पम्पिंग योजना जल्द से जल्द से पूर्ण करें इसके लिए उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को नोडल अधिकारी नामित करते हुए प्रत्येक सप्ताह योजना का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उसकी सूचना जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने से अल्मोड़ा नगर में पेयजल की समस्या से निजात मिल पायेगी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था को और दुरूस्त करने के लिए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में अधिशासी अभियन्ता के0डी0 भट्ट, के0एस0 खाती के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।