श्रद्धालुओं के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

हरिद्वार(आरएनएस)।  पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी सेफ पार्किंग मायापुर से गुरुवार को चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले अतिथियों और श्रद्धालुओं का स्वागत किया। पूर्व विधायक संजय गुप्ता, एआरटीओ रश्मि पंत, एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव ने यात्रियों से भरी लग्जरी बसों को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले हरिद्वार लग्जरी कोचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और ट्रैवल कारोबारी दर्पण गोयल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। साथ ही श्रद्धालुओं का माल्यार्पण कर सुखद यात्रा की कामना की। एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि इस साल चारधाम यात्रा के सभी रिकॉर्ड टूटेंगे। राज्य सरकार ने यात्रा के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की हैं। महामंत्री पुष्प्रीत सिंह ने कहा कि कारोबारियों का प्रयास है कि श्रद्धालुओं को आरामदायक, सुगम और सुरक्षित यात्रा कराई जाए। एआरटीओ रश्मि पंत ने कहा कि प्रशासन ने यात्रा के लिए चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं। श्रद्धालु यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें और प्रदूषण न फैलाएं।