शिक्षिका ने की आत्महत्या, साथी शिक्षक नामजद

हरिद्वार(आरएनएस)।  एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान दे दी। परिजन ने एक सहकर्मी शिक्षक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने जानकारी दी कि रामेश्वर कश्यप निवासी ग्राम मीरपुर मोहल्ला ने सूचना दी कि सोमवार सुबह उन्हें जानकारी मिली कि उनकी बेटी शिवानी कश्यप ने सोलानी पार्क रुड़की में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। आनन फानन में उसे सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आरोप लगाया कि इस संबंध में उन्हें राजू पुत्र वेदपाल निवासी पूरणपुर रानीपुर ने ही जानकारी दी थी। आरोप है कि शिवानी मौजूदा समय में राजू के गांव मीरपुर चौहानों का मोहल्ला स्थित कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर सीख रही थी और दोनों बाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल मीरपुर में एक साथ पढ़ाते भी थे। आरोप है कि राजू के दबाव में आकर ही उसने जहर खाकर आत्महत्या की है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शिक्षकों के परिजनों ने सहकर्मी शिक्षक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।