अल्मोड़ा। आज राजकीय शिक्षक संघ ब्लाॅक इकाई धौलादेवी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में शीतावकाश रद्द किए जाने पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शीतकाल में राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ती है जिस कारण छात्रों और शिक्षकों के हित में शीतावकाश किया जाता है लेकिन सरकार ने शीतावकाश रद्द कर छात्रों और शिक्षकों की अनदेखी की है। बैठक में शिक्षकों ने शीतावकाश जारी रखने तथा ऐसा न करने पर इन्हें हमेशा के लिए समाप्त कर शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की तरह उपार्जित अवकाश प्रदान किए जाने एवं मांगे पूरी न होने पर शिक्षा मंत्री के समस्त ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कार्यक्रमों का बहिष्कार करने तथा विरोध स्वरूप बांह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करने सम्बन्धी प्रस्ताव जिला कार्यकारिणी को प्रेषित किया। बैठक में ब्लाॅक इकाई अध्यक्ष राजू महरा, मंत्री आनंद बल्लभ पांडे, खुशहाल सिंह, पूरन चंद्र पाण्डे, नितेश काण्डपाल, राधा लस्पाल आदि उपस्थित रहे।