रुडकी। घर से बाहर निकली एक युवती को नशीला पदार्थ सुंघाकर युवक ने दुष्कर्म किया। सुबह के समय परिजन जब घर से बाहर निकले तो युवती गंभीर हालत में मिली। युवती को गंभीर अवस्था में ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया। तहरीर के आधार पर एक नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 30 जून की रात करीब दो बजे परिवार के सभी लोग सोए हुए थे। बताया कि उनका शौचालय घर के बाहर बना हुआ है। रात के समय उसकी 20 वर्षीय पुत्री शौच के लिए निकली। वह जैसे ही घर के बाहर पहुंची तभी एक युवक ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया। आरोप है कि युवक उसे किसी सुनसान स्थान पर ले गया और दुष्कर्म किया।