शराब ठेके के खिलाफ स्थानीय लोगों का प्रदर्शन

देहरादून(आरएनएस)।   नारी शक्ति सामाजिक संगठन व एनएसयूआई ने कुवांवाला में शराब का ठेका खोले जाने के खिलाफ गुरुवार को ठेके के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के ज़िलाध्यक्ष प्रकाश नेगी ने कहा कि ठेकों का विस्तारण किया जाना सरासर ग़लत है। ख़ासकर उन इलाक़ो में जहां युवा आबादी और महिला आबादी ज्यादा रहती है। कहा कि ठेका सीआईएमएस कालेज व सरकारी स्कूल के पास खोला गया है। जिससे युवाओं पर बुरा असर पड़ेगा। इलाके में महिलाओं व बुजुर्गों के साथ बच्चों की सुरक्षा भी खतरे में आ जाएगा। विरोध करने के बाद गांव वालों ने मौके पर ही हर्रावाला चौकी इंचार्ज को ज्ञापन दिया। ये भी कहा कि अगर जल्द ठेका नहीं हटा तो गांव की महिलाएं उग्र आंदोलन करेंगी। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद कपूर्वाण , सुभाष थापा , संतोष दीक्षित, राहुल खरोला, सक्षम यादव , आरती, बबीता और रानी सहित कई लोग मौजूद रहे।