अल्मोड़ा। पुलिस ने एक एंबुलेंस चालक को शराब पीकर सरकारी अस्पताल में उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। राजस्व विभाग में सेवारत एक चालक कोविड-19 की ड्यूटी में तैनात है जो कि एक मरीज को लेने के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर पहुंचा। वहां शराब पीकर उत्पात मचाने लगा। उसे थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। इसके अलावा दाडि़मखोला गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो कि शराब पीकर झगड़ा प्रसाद कर रहा था। तीन अन्य लोगों पर भी शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में कार्यवाही की गई है। अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 14 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई। तथा 7000 का जुर्माना वसूला गया जबकि सोसिअल डिस्टेंस का उल्लंघन करने और सार्वजनिक स्थान में बगैर मास्क घूमने पर 14 लोगों का चालान किया गया तथा 10 हजार 850 का जुर्माना वसूला गया है।