शराब की ओवररेटिंग और तस्करी पर आबकारी अधिकारी को घेरा

देहरादून(आरएनएस)।   दून जिले में शराब की ओवररेटिंग और तस्करी पर सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने आबकारी अधिकारी के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि डीएम द्वारा औचक निरीक्षण कर अनियमितताएं पकड़े जाने के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरी है, इससे सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गुरुवार को प्रदर्शन कर युवा मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु धामी ने कहा कि ओवररेटिंग ,शराब तस्करी, पब, क्लब और बारों में अवैध मादक पदार्थ बिक रहे हैं और देर रात तक ये खुले रहे रहते हैं। शराब ठेकों के बाहर शाम को यातायात व्यवस्था ठीक नहीं रहती। किसी भी ठेके, क्लब, पब और बार के कैमरे चैक नहीं हो रहे हैं। कहा कि आबकारी का काम पुलिस कर रही है, जबकि आबकारी विभाग को छापेमारी करनी चाहिए। कहा कि सुधार न हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अनुराग श्रीवास्तव, सुनील दत्त, हिमांशु धामी ,अमित अग्रवाल, कुणाल ,बल्लू ,लकी, शिवम ,रोहित ,आशीष, अमन, योगेश ,अश्विनी जोशी ,रिंकू, अंश, उमेद मेहरा ,वंश, लकी, सचिन, हिमांशु राठी ,अतीत आदि मौजूद रहे।