नियमों का उल्लंघन करने पर जनपद पुलिस ने 73 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही संयोजन जमा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु की जा रही वाहन चैकिंग के अन्तर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। दिनाॅक. 31.08.2020 को जनपद पुलिस द्वारा कुल- 73 वाहन चालकों के विरूद्व यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 6600 रूपये संयोजन जमा करवाया गया।
इसी क्रम में भिकियासैण चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह सामन्त द्वारा आज दिनाॅक- 01.09.2020 को दौराने चैकिंग चालक भास्कर सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी- ग्राम बूंगा नौराड़ पोस्ट सीम तहसील भिक्यिासैण द्वारा यूपी-14-ईएल-9420 मो0सा0 को शराब के नशे में चलाते पाये जाने पर चालक को गिरफ्तार कर मोटरवाहन अधिनियम के अन्तर्गत धारा- 3/181/192/ 185/196/207 के अन्तर्गत कार्यवाही कर वाहन को सीज किया गया है।