अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सभी थाना प्रभारियों द्वारा वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दिनाॅक- 25/26.09.2020 को जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 112 चालकों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 8300 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया, तथा नशे में वाहन चलाने वाले 05 वाहन चालकों के गिरफ्तार वाहनों को सीज किया गया है।
कोतवाली रानीखेत व0उ0नि0 फिरोज आलम द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- यूके-07 एएक्स- 1603 वाहन चालक भूपेन्द्र सिंह मेहता पुत्र चन्दन सिंह मेहता निवासी- टाना, पन्याली पो0 पिलखोली को नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर चालक को गिरफ्तार कर मोटर वाहन अधिनियम अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया गया है।
थाना चौखुटिया – में खीड़ा चौकी इन्चार्ज भूपेंद्र मेहता द्वारा दौराने चैकिंग 25/26.09.2020 को
1– वाहन संख्या- यूके-01सीए-0709 पिकप के चालक अशोक बिष्ट पुत्र माहन सिंह निवासी- ग्राम मटेला, कोसी अल्मोड़ा,
2- वाहन संख्या- यूके-07डीबी-0260 मो0 सा0 के चालक जोगेन्द्र रावत पुत्र प्रताप सिंह निवासी- ग्राम अमस्यारी पो0 गोदी चौखुटिया,
3- वाहन संख्या- यूके-11-8850 मो0 सा0 के चालक नन्दन सिंह कण्डारी पुत्र दरबान सिंह कण्डारी निवासी- ग्राम रामपुर रेवार, चौखुटिया द्वारा को शराब के नशे में चलाते पाये जाने पर तीनों चालकों को गिरफ्तार कर मोटर वाहन अधिनियम अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए वाहनों को सीज किया गया है।
भतरौजखान चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह सामन्त द्वारा दौराने चैकिंग वाहन संख्या- यूके-19ए-1475 कार को चैक किया गया तो वाहन चालक भूपेन्द्र सिंह मेहता पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गजपुर बडुआ रामनगर जनपद नैनीताल को बिना डीएल एवं नशे में चलाते पाये जाने पर चालक को गिरफ्तार कर मोटर वाहन अधिनियम अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया गया है।