रुद्रपुर(आरएनएस)। जय बाबा तारकनाथ धाम में पांच दिवसीय शिव पूजा महोत्सव एवं महामेले का शुभारंभ हो गया। गुरुवार को कांटों पर संन्यासियों ने जमकर नृत्य किया। इस दौरान बड़ी संख्या में संन्यासी मौजूद रहे। सुरेंद्रनगर में जय बाबा तारकनाथ धाम मंदिर में संन्यासियों ने कांटों पर लोटकर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। सैकड़ों संन्यासियों ने धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत सात प्रकार के बेल, खजूर, गुलाब आदि के कांटों पर नंगे पांव एवं नंगे बदन ढोल-नगाड़ों की थाप पर भोले बाबा पार करेगा बम बम के जयकारों पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान हजारों लोग भोले बाबा की जयकार करते रहे। इधर, बुधवार शाम ग्राम सभा सुरेंद्रनगर स्थित जय बाबा तारकनाथ धाम मंदिर में पांच दिवसीय शिव पूजा महोत्सव एवं महामेले का शुभारंभ संगीतमय झांकी एवं संन्यासियों द्वारा किए गए धार्मिक कर्मकांड महाअविश्य के साथ हुआ। पूजा कमेटी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया। अतिथियों ने इस आयोजन के लिए पूजा कमेटी का धन्यवाद किया। पूजा कमेटी अध्यक्ष सुमित मंडल ने बताया कि भव्य और दिव्य तरीके से मेले का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रुद्रपुर, दिनेशपुर, रामनगर व गोभिया सहित विभिन्न क्षेत्रों से संन्यासियों की मंडली पहुंची है। पश्चिम बंगाल से चड़क बाबा भी प्रसिद्ध चड़क पूजा करने के लिए आए हैं। मेले में बच्चों के खेल-तमाशे और अनेक प्रकार के झूले लगाए गए हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए हैं। यहां ग्राम प्रधान राजा हालदार, मयंक अग्रवाल, विष्णु प्रमाणिक, राघव सिंह, मनोज सरकार, गोपाल सरकार, रंजीत हालदार, संजीत विश्वास, अनंत हालदार, देवाशीष पोद्दार, विधान दास, परेश मंडल, सुशांत राय, कानू सरकार मौजूद रहे।