देहरादून। प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक की अध्यक्षता में अखिल भारतीय वन शहीदी दिवस के मौके पर अंसारी रोड स्थित वन शहीदी स्मारक स्थल पर शहीद वन कर्मियों को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया।सबसे पहले शहीद वन कर्मियों की याद में वन परिवार के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा। प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक ने वानिकी, वन्य जीव संरक्षण, वनाग्नि नियंत्रण में प्राणों का बलिदान देने वाले वन शहीदों को याद करते हुए विचार रखे। मौजूद वन बीट अधिकारी संघ के आशीष चौहान व सहायक वन कर्मचारी संगठन अध्यक्ष स्वरुप चंद रमोला ने वन कर्मियों के हितों के लिए कई सालों से उठाई जा रही मांगों पर प्रमुख वन संरक्षक का ध्यान आकृष्ट किया। जिसमें वन शहीदों को 15 लाख का मुआवजा, हितकारी फंड की स्थापना, आवासीय भत्ता, गस्त के दौरान फील्ड कर्मचारियों की आत्म सुरक्षा के लिए आग्नेय अस्त्र का प्रयोग, एक माह का अतिरिक्त भत्ता आदि पर जोर दिया गया। मौके पर सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष राम भरोसा, प्रचार मंत्री अखिलेश कुमार, अनिल देवलाल, उपाध्यक्ष देहरादून वन प्रभाग बलवंत सिंह जंगपांगी, प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश कुमार, मंत्री शिवालिक वृत हेमंत भारती, अशोक कुमार, प्रियंका मधवाल, अमृता डोभाल आदि मौजूद रहे।
